बाबू अंसारी स्योहारा बिजनौर। 31-08-23 "ख़िदमत जारी है" ये लफ्ज़ स्योहारा के नागरिकों ने सुन रखा होगा जिसको नगर पालिका स्योहारा क...
बाबू अंसारी स्योहारा बिजनौर। 31-08-23
"ख़िदमत जारी है" ये लफ्ज़ स्योहारा के नागरिकों ने सुन रखा होगा जिसको नगर पालिका स्योहारा के चुनाव में अध्यक्ष पद की दावेदारी का ऐलान कर चुके नेताजी के द्वारा लॉन्च किया गया था।
इस शब्द के सहारे चुनावी दरिया पार करने के लिए नेताजी द्वारा "ख़िदमत" जारी भी रही नगर में घूम घूम कर पूर्व पालिका अध्यक्ष व नगर पालिका की कमियाँ तालाशी गई व मौक़े का फ़ायदा उठा खुद के लिए मैदान साफ़ किया गया।
"ख़िदमत जारी है" के तहत किसी का मरना हो या किसी का जीना, कोई त्योहार हो या कोई जुलूस मच्छरों का प्रकोप हो या पानी की दिक्कत बत्ती गुल हो, या हो किसी की तबियत ख़राब नेताजी द्वारा "ख़िदमत जारी है" शब्द की मान मर्यादा बनी रही।
चुनाव ख़त्म हुए नेताजी को "ख़िदमत जारी है" ने पालिका का अध्यक्ष बना दिया नगरवासियों के मन में चुनाव से पहले दिखाए गए सपनो के साकार होने की उम्मीद जगी, पर जो सपने उस समय दिखाए गए थे वो मुंगेरीलाल के हसीन सपने बनकर रह गए।
ऐसा नही है कि "ख़िदमत जारी है" का सिलसिला रुक गया है, "ख़िदमत" अध्यक्ष बनने के बाद भी जारी है, जो आपको नगर के मेन रोड़ की दोनों और खड़े पेड़ो पर रात के समय जलती हुई रौशनी के रूप में दिखाई दे जाएगी जिसे देखकर भले ही कुछ पल के लिए पर आपको हॉटेक सिटी,या बिग सिटी का आभास हो जाएगा।
देखे वीडियो:-
पेड़ पौधों पर भले ही "ख़िदमत जारी है" पर नगर की गली कूँचे अभी भी "ख़िदमत जारी है" के दीदार को तरस रहे है, नगर की दर्जनों गलियों में अंधेरा क़ायम है, सड़के बदलहाल है, नालियों पर लगे चैनल आख़िरी सांस ले रहे है, ये सब दिक्कत तो लोग झेल ही रहे थे, "कोढ़ में खाज़" बनकर आई एक नई समस्या के चलते आज नगर के कई मोहल्लों में पीने के पानी तक के लाले पड़े है, खासकर पालिका से चंद गज की दूरी वाले वार्ड 14, व 15, में पिछले 10, दिनों से लोग पानी की बून्द बून्द को तरस रहे है, पालिका स्टाफ व सम्बन्धित अधिकारी कभी लो वोल्ट को जिम्मेदार बता रहे है तो कभी मोटर फूक जाने की बात बता समस्या का जल्द समाधान हो जाएगा कह अपना पीछा छुड़ा रहे है।
वही दूसरी और अध्यक्ष मोहदय सोशल मीडिया के माध्यम से पूर्व अध्यक्षों की कमियां व अपनी खूबियां गिना आज भी "ख़िदमत जारी है" बता रहे है।