रायबरेली के शहर कोतवाल विभाग की किरकिरी कराने वाले होमगार्ड के बदलाव को लेकर क्यों नहीं ले रहे रुचि
रायबरेली। रायबरेली नगर कोतवाली इंचार्ज को आखिरकार होमगार्ड नवीन कुमार के बदलाव को लेकर अपने आप में दिक्कत क्यों महसूस हो रही हैं। जैसा कि गुप्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि किला बाजार चौकी क्षेत्र के हर एक जरायम का नवीन कुमार ने ले रखा है ठेका।
इस होमगार्ड की तैनाती को लेकर कहीं ना कहीं किला बाजार चौकी क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है। जहां उत्तर प्रदेश सरकार जनता की सेवाओं के लिए निरंतर पुलिस विभाग में आए दिन कुछ ना कुछ बदलाव करती रहती है वही इस होमगार्ड के द्वारा नए-नए तरीके अपना कर आमजन मानस को प्रताड़ित करने व जरायम की बगिया के पौधों को तैयार करने का ठेका ले रखा गया है। वहीं होमगार्ड विभाग से लेकर पुलिस विभाग की मजबूत सेवा का जरिया बने होमगार्ड नवीन कुमार के बदलाव को लेकर अधिकारियों ने खामोशी अख्तियार कर रखी है।
निरंतर लगातार एक ही कोतवाली व चौकी में घुमा फिरा कर 8 वर्ष से तैनात होमगार्ड नवीन कुमार की ताकत एवं मजबूत पकड़ व सेटिंग की वजह से विभाग के किसी अधिकारी को उसे बदलाव करने की हिम्मत नहीं दिख रही है इससे पहले भी कई बार नवीन कुमार का क्षेत्र में विरोध हुआ है जिस को लेकर मीडिया ग्रुप में पेपर में अथवा ट्विटर के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है। लेकिन होमगार्ड विभाग से लेकर पुलिस विभाग की किरकिरी कराने वाले होमगार्ड नवीन कुमार के बदलाव को लेकर शहर कोतवाली इंचार्ज व होमगार्ड विभाग को जैसा कि अपने आप में एक बहुत बड़ी दिक्कत सी महसूस हो रही है ।
नागरिक चाहते हैं कि पुलिस के उच्चाधिकारी तत्काल मामले का संज्ञान लेकर विवादित होमगार्ड को यहां से हटाकर कहीं अन्यत्र तैनाती दें। जिससे क्षेत्र की जनता को भ्रष्टाचार से निजात मिल सके। मामले को लेकर जब कमांडेन्ट होमगार्ड ब्रिजेश मिश्रा से बात की गई उन्होंने बताया कि मामला संज्ञा में आया है उचित कार्रवाई की जा रही है